Share this story
जोस मोरिन्हो ने मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिवरपूल से होने वाले मुकाबले के पहले मीडिया में आकर बोला, मोहम्मद सालाह लिवरपूल की सबसे बड़ी ताकत।
रविवार को होने वाले बड़े मुकाबले के आगे जोस मोरिन्हो ने की मोहम्मद सालाह की तारीफ।
मोरिन्हो ने सालाह के साथ चेल्सिया में अपने दौर में काम किया है लेकिन उस वक्त मोहम्मद कभी भी टीम में बड़े चेहरे के तौर पर जगह नहीं बना सके थे। चेल्सिया के लिए मोहम्मद ने कुल उन्नीस बार ही मैदान में कदम रख पाए थे और साथ ही उन्हें लोन के तौर पर फ़ायोरेंटिना और रोमा को दे दिए गए थे। हालांकि रोमा के साथ उनका समय अच्छा रहा था और वहीं से उन्हें लिवरपूल ने साइन कर चौतीस मिलीयन में खरीदा था। और तभी लिवरपूल के लिए खेलते हुए मोहम्मद ने गोल्डेन बूट भी जीता थ और पिछले सीज़न कुल चौवालीस गोल भी दागे थे।
जोस मोरिन्हो ने माना कि मोहम्मद अब एक अलग खिलाड़ी हैं और जब उन्होंने मोहम्मद के साथ काम किया था, तबसे अब तक उनमे बहुत बदलाव आए हैं। जोस मोरिन्हो ने कहा कि, मेनचेस्टर यूनाइटेड के खिलाड़ियों को सालाह को रोकना बहुत जरूरी होगा, वो ऐसे खिलाड़ी हैं जो पूरा मैच बदल सकते हैं। जोस मोरिन्हो ने बताया कि जिस सालाह के साथ उन्होंने चेल्सिया में काम किया था वो एक काफ़ी कच्चे खिलाड़ी थे और अब मोहम्मद एक विश्व में बेहतरी खिलाड़ियों में से एक हैं। जोस मोरिन्हो ने बताया, मोहम्मद ने बहुत अच्छी और तेज़ तरह से बदलाव किया है पहले मोहम्मद एक तेज़ और युवा लड़के थे और अब मोहम्मद एक तेज़, मजबूत और बहुत ही फिट खिलाड़ी हैं। मोहम्मद पहले दिमागी तौर से तय्यार नहीं थे जब वो स्विटजरलैंड के एक छोटे क्लब से आए थे। मैंने उन्हें व्हाइट हार्ट लेन और एतिहाद में खिलाया था लेकिन वो दौर उनके लिए बहुत ज्यादा हो गाया था, लेकिन अब मोहम्मद हर जगह खेलते हैं चाहे फिर वो बार्सिलोना, हो या मैड्रिड मोहम्मद खेलते हैं और कहते हैं, “मैं मोहम्मद सालाह हूँ और मुझे किसी से भी डर नहीं लगता”। लिवरपूल के पास बहुत से उम्दा खिलाड़ी हैं जो उनकी ताकत हैं लेकिन मोहम्मद सालाह की बात ही अलग है, सालाह उनकी सबसे बड़ी ताकत हैं जिनसे हमें सतर्क र