झूलन ने 68 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं और उन्होंने 4.45 के इकोनोमी रेट से 56 विकेट चटकाये हैं. पैंतीस वर्षीय खिलाड़ी अब केवल वनडे (क्योंकि भारतीय टीम टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलती) में खेलेंगी जिस प्रारूप में वह 169 मैच में से 200 विकेट झटककर दुनिया की सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाली क्रिकेटर हैं.
इसे भी पढ़ें…
विराट कोहली आईसीसी रैंकिंग में फिर नंबर एक
पिछले कुछ समय से छोटे प्रारूप में वह विकेट हासिल नहीं कर पा रही थीं जिससे उनके प्रदर्शन की आलोचना हो रही थी. एशिया कप में बांग्लादेश से फाइनल समेत दो बार हारने से टीम के प्रदर्शन की काफी आलोचना हुई. झूलन को चार मैचों में केवल एक विकेट मिला.
बीसीसीआई ने कहा, झूलन ने बीसीसीआई और अपनी साथियों को टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम में खेलने के दौरान मिले स्नेह और समर्थन के लिये शुक्रिया कहा और उन्हें आगे के लिये शुभकामनायें दीं.
इसे भी पढ़ें…
इंग्लैंड के खिलाफ बाकी दो टेस्ट के लिए टीम इंडिया की घोषणा – पृथ्वी-विहारी की एंट्री, कुलदीप-मुरली बाहर
शिखा पांडे तेज गेंदबाजी की अगुवाई के लिये तैयार हैं और युवा जैसे पूजा वस्त्रकार और मानसी जोशी भी अच्छा कर रही हैं तो बंगाल की इस तेज गेंदबाज के लिये अगली पीढ़ी के लिये मौका देने का समय आ गया था.