भारत -ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच- जिसमें भारत को इन 11 खिलाडियों के साथ जीत की उम्मीद

Share this story



भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच के इस चौथे और रोमांचक टेस्ट मैच में, भारत को इन 11 खिलाडियों के साथ मैच को जीतने की उम्मीद बरक़रार है। इन 11 खिलाडियों में आर आश्विन और कुलदीप यादव को टीम के अंदर रखा गया है, वहीं इशांत शर्मा को इन 11 की टीम में सम्मिलित नहीं किया गया। अब देखना यह है कि इन खिलाडियों में से किन खिलाडियों को प्लेइंग 11 में खेलने का मौका मिलेगा क्योंकि अभी भी टीम में कुछ परिवर्तन किये जा सकते हैं। आखिरी फैसला मैच वाले दिन ही किया जायेगा।भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में होने वाले चार टेस्ट मैच की सीरीज का फैसला 3 जनवरी 2019 को होगा। यह दोनों टीम के लिए आख्रिरी और बहुत ही अहम् मुकावला है।इस मैच के लिए बेसीसीआई ने 13 अहम् खिलाडियों की घोषणा की है, जिनमें के एल राहुल के साथ दो अन्य खिलाडियों को भी भारतीय टीम में इस मैच के लिए शामिल किया गया। इसी के साथ आर आश्विन और कुलदीप यादव को भी इस टीम के अंतर्गत रखा गया, लेकिन इशांत शर्मा को इस टीम में शामिल नहीं किया गया। अब देखना ये हैं, कि प्लेइंग इलेवेन में खेलने का मौका किन खिलाडियों को दिया जाता है? जिसका फैसला मैच वाले दिन ही किया जायेगा।

भारतीय टीम में जो ये कुछ अहम् नाम शामिल है: विराट कोहली (कप्तान), रहाणे (उपकप्तान), हनुमा विहारी, के. एल. राहुल, मयंक अग्रवाल, पुजारा, ऋषभ पंथ (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, आर आश्विन, उमेश यादव, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह।

इसी के साथ आर आश्विन को प्रैक्टिस के लिए इनडोर स्टेडियम कि सुविधा दी गयी है, जहाँ उन्हें गत मंगलवार को इनडोर स्टेडियम में प्रैक्टिस करते देखा गया, और वहीं दूसरी ओर पूरी भारतीय क्रिकेट टीम नए साल का जश्न मना रही थी। अगर भारतीय टीम यह मैच जीतती है, तो विराट कोहली और पूरी भारतीय टीम के लिए यह एक गर्व की बात होगी क्योंकि भारतीय टीम पहली ऐसी टीम बन जाएगी, जिसने ऑस्ट्रेलिया कि धरती पर अपनी जीत हासिल की।अब देखना यह कि आखिर इस टेस्ट मैच में होता क्या है? क्योंकि स्पिनर को इस ग्राउंड को समझने की आवश्यकता है। वैसे तो इन 11 खिलाडियों से सभी को बहुत उम्मीद हैं। देखते हैं भारतीय टीम कैसे ऑस्ट्रेलिया में अपना जलवा दिखती है?