हांगकांग ओपन में सायना नेहवाल और समीर वर्मा का प्रदर्शन बेहद ख़राब और निराशाजनक रहा वही दूसरी तरफ पीवी सिंधू और एच एस प्रणॉय ने अपने पहले मैच को जीतकर दोनों ने जीत के साथ हांगकांग ओपन की शुरुआत की है | वर्ल्ड रैंकिंग में छठे स्थान पर सिंधू विराजमान है ऐसे में भारतीयों को उनसे बहुत उम्मीदे है और उनका मुकाबला कोरिया की किम गा युन से हुआ |
जिसमे उन्होंने 21-15 और 21-16 से युन को हरा दिया है | साइना का मुकाबला चीन की कैइ यान से हुआ जिसमे वो 13-21 और 20-22 से हार गई और हांगकांग ओपन से बाहर हो गई |दूसरी तरफ पुरुष वर्ग में समीर और प्रणीत अपने पहले मैच हारकर हांगकांग ओपन से बाहर हो गए है और सौरभ , प्रणॉय , परुपल्ली ने जीत से साथ आगाज किया है |
प्रणॉय का मुकाबला चीन के हुयांग यू शियांग से हुआ जिसमे प्रणॉय ने शियांग को 21-17 और 21-17 से हरा दिया | प्रणॉय सौरभ और परुपल्ली दूसरे राउंड में पहुंच गए है | हांगकांग ओपन जीतने वाले को चार लाख डॉलर का इनाम मिलेगा | पी वी सिंधू का अगला मुकाबला थाईलैंड की बुसानन ऑंगबाम रूंग फान से होगा | समीर वर्मा का मुकाबला चीन के वांग तज़ु वेइ से हुआ जिसमे समीर को 21-13 और 21-8 से हार का सामना करना पड़ा हालाँकि उन्होंने पहला राउंड जीत लिया था |