ईशान किशन करेंगे इंग्लैंड लायंस के खिलाफ बोर्ड प्रसीडेंट की कप्तानी

Share this story



ईशान किशन जो झारखण्ड से हैं, एवं विकेटकीपर हैं, को बनाया गया है 13 सदस्यीय टीम का कप्तान| सभी जानते हैं कि 18 से 20 जनवरी को, ईशान किशन इंग्लैंड लायंस के खिलाफ होने वाले वनडे अभ्यास मैच के दौरान तिरूवनन्तपुरम में बोर्ड अध्यक्ष ग्यारह की अगुवाई करेंगे| एवं अभी तक बीसीसीआई के अनुसार रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल के खिलाडियों के नाम का चयन नहीं किया गया है, और न ही इस पर अभी विचार किया गया है|
अखिल भारतीय वरिष्ठ चयन समिति के द्वारा इंडियन लायंस के खिलाफ 18 एवं 20 जनवरी को जो मैच खेला जाने वाला है, उसके लिए बोर्ड अध्यक्ष ग्यारह टीम को चुना जा चुका है| यह दोनों ही वनडे वार्म – अप मैच तिरुवनंतपुरम में खेले जाने वाले हैं| इस टीम के अंतर्गत कुछ विशेष खिलाडियों को लिया गया है, जिनका नाम इस प्रकार है: ओडिशा से बाएं हाथ के स्पिनर पप्पू राय, मुंबई से तुषार देशपांडे जो एक बहुत ही उम्दा गेंदबाज हैं, आंध्र प्रदेश से रिकी भुई जो बहुत ही अच्छे बल्ल्लेबाज हैं, इन सभी को भी टीम में रखा गया है|
अब अगर बोर्ड अध्यक्ष टीम की बात की जाये तो उनके नाम इस प्रकार हैं:
ईशान किशन (कप्तान और विकेटकीपर), रितुराज गायकवाड़ अनमोलप्रीत सिंह, दीपक हुड्डा, मयंक मारकंडे रजत पाटीदार, हिम्मत सिंह, जयंत यादव, पप्पू रॉय, तुषार देशपांडे, रिकी भुई, नवदीप सैनी, पंकज जायसवाल इत्यादि।
अगर ईशान किशन की बात की जाये तो ये बहुत ही बहेतरीन खिलाड़ी हैं, एवं इन्होने रणजी ट्रॉफी 2018-19 के दौरान अर्धशतक लगाये थे| एवं इनके साथ कुछ अन्य खिलाडी भी थे, जिन्होंने अर्धशतक लगाये, जैसे इशांक जग्गी एवं शाहबाज नदीम | इन खिलाडियों ने इस मैच में बहुत ही उम्दा प्रदर्शन किया एवं पहली पारी में 6 विकेट पर ही 278 रन बना डाले|
इसके साथ ही ताज़ा ख़बरों के अनुसार ईशान किशन को बोर्ड प्रसिडेंट की कप्तानी का मौका मिला| ईशान किशन बहुत ही उम्दा विकेटकीपर हैं, एवं बहुत उम्दा बल्लेबाज भी हैं, और जब इनका बल्ला उठता है, तो जनता की आंखें इन पर ही टिकी होती हैं| इन्होने कई मैच में बहुत बढ़िया प्रदर्शन किया हैं एवं मैच को रोचक बनाया| अब देखते हैं 18 और 20 जनवरी के मैच के दौरान ये क्या प्रदर्शन दिखाते हैं| यह मैच बहुत रोचक होने वाला है, एवं सभी को इस मैच का वेसब्री से इंतज़ार है| एवं सभी को ईशान किशन एवं उनकी टीम से बहुत उम्मीदें हैं|