66 साल बाद हुआ ऐसा : तीसरे टेस्ट में धवन बना गए शर्मनाक रिकाॅर्ड

नई दिल्लीः नाॅटिंघम में जारी तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड काफी कमजोर दिखाई दे रही है। जहां एक तरफ भारत इस मैच को जीतने के लिए पूरा प्रयास कर रहा है, वहीं दूसरी ओर सलामी बल्लेबाज शिखर धवन एक शर्मनाक रिकाॅर्ड अपने नाम कर गए। वह इंग्लैंड में टेस्ट मैच के दौरान स्टंप आउट होने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। करीब 66 साल बाद इस तरह कोई भारतीय बल्लेबाज इंग्लैंड में आउट हुआ।

इनसे पहले 1952 में पंकज रॉय लीड्स में इस तरह से आउट हुए थे। वहीं, उनसे पहले ओवल में 1936 में मुश्ताक अली ने अपना विकेट गंवाया था। दूसरी पारी में खेलने उतरे धवन ने 63 बॉल में 6 चौकों की मदद से 44 रन बनाए। खेल के क्रम में राशिद की बॉल पर शिखर धवन ने शर्मनाक गलती कर दी और बेयरस्टो ने मौके का फायदा उठाते हुए उन्हें स्टंप ऑउट कर दिया।

तीसरे टेस्ट मैच में अभी तक भारतीय टीम काफी मजबूत दिखाई दे रही है। भारत ने पहली पारी में 329 रन बनाए, वहीं इंग्लैंड 161 रनों पर आॅलआउट हो गया। हार्दिक पांड्या ने पांच विकट लिए। वहीं, नार्टिंघम में खेले गए पहले के टेस्ट मैचों की बात करें तो भारतीय टीम ने यहां पहला मैच 1959 में खेला था। अब तक भारत यहां 6 टेस्ट मैच खेल चुका है, जिसमें एक में जीत मिली है। दो मैचों में भारत को शिकस्त मिली और तीन मैच ड्रा रहे हैं।