नई दिल्ली/नॉटिंघम: कप्तान विराट कोहली (103) के करियर के 23वें शतक के दम पर भारत ने यहा ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के ऊपर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. लेकिन इस शतक के साथ ही विराट एक बड़ी लिस्ट में आगे निकल गए हैं.
ट्रेंट ब्रिज टेस्ट का तीसरा दिन सिर्फ और सिर्फ भारतीय कप्तान विराट कोहली के नाम रहा. विराट कोहली 23वें टेस्ट शतक के साथ भारत के लिए चौथे सबसे अधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं.
उन्होंने इस शतक के साथ ही वीरेंदर सहवाग के 23 शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी की. सहवाग ने अपने करियर के 103 टेस्ट मैचों में ये कारनामा किया था.
हालांकि अब भी इस लिस्ट में पहले पायदान पर सचिन तेंडुलकर शुमार है. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 51 शतक लगाए हैं. वहीं दूसरे स्थान पर 36 शतकों के साथ भारत के दि वॉल राहुल द्रविड़ हैं. तीसरे नंबर पर लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर का नाम आता है. जिन्होंने 34 टेस्ट शतक जमाए हैं.
भारत ने मैच के तीसरे दिन सोमवार को अपनी दूसरी पारी सात विकेट के नुकसान पर 352 रनों पर घोषित कर इंग्लैंड के सामने 521 रनों का विशाल लक्ष्य रखा. इंग्लैंड ने दिन का खेल खत्म होने तक बिना कोई विकेट खोए 23 रन बना लिए हैं.