चलिए देखते हैं भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली, नए खिलाडियों को कंफर्टेबल के क्या करते हैं?

Share this story



भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने एक इंटरव्यू में बताया कि वे कैसे नए खिलाडियों को ड्रेसिंग रूम में कंफर्टेबल फील कराते हैं? इसके साथ ही उन्होंने स्वयं से जुड़े हुए कुछ किस्से भी बताये| इसके साथ ही उन्होंने बतया कि उनको क्रिकेट के अलावा और क्या अच्छा लगता है|

विराट कोहली ने बताया की जब वे पहली बार ड्रेसिंग रूम में सचिन तेंदुलकर जी से मिले थे, उस समय विराट बहुत घबराये हुए थे| इसलिए उन्हें लगता है उस समय उनकी जो स्थिति थी, वही स्थिति नए खिलाडियों की होती है, एवं वे नए खिलाडियों की व्यथा को भली भांति समझते हैं| और विराट कोहली बताते हैं कि वे ड्रेसिंग रूम में नए खिलाडियों के साथ बहुत ही हंसी मजाक वाला व्यव्हार अपनाते हैं, ताकि नए खिलाडी खुल कर अपनी बात कह सकें|

विराट कोहली ने बताया कि वे सीनियर की तरह अपना व्यव्हार नहीं रखते, अगर कोई उनसे उस समय बहुत ज्यादा सम्मानपूर्वक बात करता है, तो वे हंसी मजाक करने लगते हैं| और कहते हैं कि इतना ज्यादा सीरियस होने की जरुरत नहीं है, और इस प्रकार के व्यव्हार से खिलाडियों को कंफर्टेबल फील कराने की कोशिश करते हैं| विराट कोहली ने बताया कि वे हमेशा कोशिश करते हैं कि हर खिलाडी टीम में एक जुट होकर एवं कंफर्टेबल होकर रहे| इसलिए वे अपना व्यव्हार बहुत ही मजाकिया रखते हैं एवं टीम को एकजुट रखने की कोशिश करते हैं| विराट कोहली ने कहा कि जितना ज्यादा से ज्यादा हो सकता है में अपनी टीम के नए खिलाडियों को समझने की कोशिश करता हूँ, और उनको उनकी बात कहने का पूरा मौका देता हूँ|

विराट कोहली फिटनेस को लेकर भी काफी जागरूक है, इसी के साथ कई फिटनेस कंपनी के ब्रांड एम्बेसडर भी हैं| एवं उन्होंने अपनी टीम के लिए एक स्टैण्डर्ड भी सेट किया हुआ है|

विराट कोहली ने यह भी बताया कि उन्हें क्रिकेट के अलावा वेटलिफ्टिंग एवं रनिंग भी काफी पसंद है| एवं यह भी कहा कि इनसे कई फायदे हैं, जैसे इससे आप अपनी मस्सल पर काफी अच्छे प्रकार से ध्यान दे सकते हैं| विराट कोहली ने यह भी कहा कि वेटलिफ्टिंग एवं रनिंग के अलावा रेसिस्टेंस ट्रेनिंग भी उन्हें पसंद है| जब वे वेटलिफ्टिंग एवं रनिंग नहीं करते उस समय वे रेसिस्टेंस ट्रेनिंग को प्रेफ़रेंस देते हैं|