आईसीसी वनडे रैंकिंग

Share this story






एशिया कप 2018 के बाद आईसीसी ने हालिया वनडे रैंकिंग जारी कर दी है। बल्लेबाजी में विराट कोहली और गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह अभी भी पहले स्थान पर कायम हैं। एशिया कप में बढ़िया प्रदर्शन करने के कारण बल्लेबाजी में भारत की तरफ से रोहित शर्मा और शिखर धवन एवं गेंदबाजी में कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा को जबरदस्त फायदा हुआ है।

रोहित शर्मा ने एशिया कप में 317 रन बनाये और दो स्थान के फायदे से दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। इस तरह से अब वनडे के टॉप दो बल्लेबाज भारत से हैं। शिखर धवन ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 342 रन बनाये और उन्हें मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट भी चुना गया। इस शानदार प्रदर्शन की वजह से शिखर धवन को चार स्थान का फायदा हुआ और वह पांचवें स्थान पर हैं। पाकिस्तान के बाबर आज़म को चार स्थान का नुकसान हुआ है और वह अब छठे स्थान पर हैं। धवन के फायदे के कारण रॉस टेलर, क़्विन्टन डी कॉक और केन विलियमसन को एक-एक स्थान का फायदा हुआ है।

टॉप 10 के बाहर भारत की तरफ से महेंद्र सिंह धोनी तीन स्थान के नुकसान से 18वें, अजिंक्य रहाणे 34वें, केदार जाधव 46वें, अम्बाती रायडू 74वें, सुरेश रैना 80वें और हार्दिक पांड्या 85वें स्थान पर हैं।

बांग्लादेश की तरफ से तमीम इक़बाल 14वें, मुशफिकुर रहीम 16वें, शाकिब अल हसन 29वें, महमुदुल्लाह 40वें और इमरुल कायेस 94वें स्थान पर हैं। पाकिस्तान की तरफ से फखर ज़मान तीन स्थान के नुकसान से 19वें, इमाम-उल-हक 15 स्थान के फायदे से 27वें, शोएब मलिक 12 स्थान के फायदे से 42वें और सरफ़राज़ अहमद 51वें स्थान पर हैं। अफगानिस्तान के मोहम्मद शहज़ाद 19 स्थान के फायदे से 36वें और राशिद खान 97वें स्थान पर हैं।

श्रीलंका के उपुल थरंगा दो स्थान के फायदे से 41वें और हांगकांग के कप्तान अंशुमन रथ 55वें एवं निज़ाकत खान 28 स्थान के फायदे से 78वें स्थान पर हैं।

गेंदबाजी रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह पहले और राशिद खान दूसरे स्थान पर हैं, वहीं कुलदीप यादव तीन स्थान के फायदे से तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। हसन अली तीन स्थान के नुकसान से छठे स्थान पर पहुंच गए हैं। युजवेंद्र चहल दो स्थान के नुकसान से 11वें स्थान चले गये हैं और उनकी जगह अफगानिस्तान के मुजीब उर रहमान 15 स्थान के फायदे से आठवें स्थान पर पहुंचकर टॉप 10 में आ गए हैं।

टॉप 10 के बाहर भारत की तरफ से भुवनेश्वर कुमार 23वें, अक्षर पटेल 24वें, रविंद्र जडेजा 14 स्थान के फायदे से 39वें, रविचंद्रन अश्विन 44वें, हार्दिक पांड्या 46वें और केदार जाधव 95वें स्थान पर हैं।

बांग्लादेश की तरफ से मुस्ताफ़िज़ुर रहमान चार स्थान के फायदे से 12वें, पाकिस्तान के जुनैद खान 7 स्थान के फायदे से 30वें और अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी दो स्थान के फायदे से 15वें स्थान पर हैं।
ऑलराउंडरों की रैंकिंग में अफगानिस्तान के राशिद खान 6 स्थान के जबरदस्त फायदे से पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। शाकिब अल हसन एक स्थान के नुकसान से दूसरे और मोहम्मद हफ़ीज़ तीन स्थान के नुकसान से पांचवें स्थान पर हैं। मोहम्मद नबी एक स्थान के नुकसान से तीसरे और एंजेलो मैथ्यूज़ दो स्थान के नुकसान से सातवें स्थान पर चले गए हैं।

टीम रैंकिंग में एशिया कप से भारत को एक और अफगानिस्तान को पांच अंकों का फायदा हुआ है, वहीं पाकिस्तान और श्रीलंका को 3-3 अंकों का नुकसान हुआ है। बांग्लादेश के अभी भी 92 अंक ही हैं। हालाँकि टीमों के स्थान में कोई बदलाव नहीं हुआ है।