चौथे टेस्ट में खेलना चाहता है इंग्लैंड का ये खिलाड़ी

India vs England test Series 2018: भारत के खिलाफ नॉटिंघम टेस्ट में चोटिल होने वाला खिलाड़ी चौथे टेस्ट में मैदान में उतरने के लिए बेताब है। सीरीज में इंग्लैंड का सबसे सफल खिलाड़ी चोट के बावजूद मैच खेलना चाहता है

साउथ हैम्पटन: इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयर्स्टो ने कहा है कि वह बायें हाथ की उंगली की चोट के बावजूद भारत के खिलाफ साउथ हैम्पटन में 30 अगस्त से खेले जाने वाले चौथे टेस्ट मैच में खेलना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि वह बतौर विशेषज्ञ बल्लेबाज खेलने के लिये फिट हो गये हैं लेकिन वह मैच में विकेटकीपिंग भी करना चाहते हैं।

बेयर्स्टो ने मंगलवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा, ‘मेरी उंगली अब ठीक है। निश्चित तौर पर हमें इसकी असली स्थिति बाद में पता चलेगी लेकिन अब सूजन नहीं है और यह बेहतर स्थिति में है। कुछ दिन पहले मैं अपनी जेब में हाथ नहीं डाल पा रहा था लेकिन अब यह पूरी तरह से ठीक है।’ उन्होंने कहा, ‘मैं आज शाम (मंगलवार) को विकेटकीपिंग करने की कोशिश करूंगा। मैं खेलना चाहता हूं और अगर मैं विकेटकीपिंग नहीं कर पाया तो विशेषज्ञ बल्लेबाज के रूप में खेलना चाहता हूं। इसके साथ ही मैं विकेटकीपर के तौर पर भी अपना स्थान बरकरार रखना चाहता हूं।’ उन्होंने आगे कहा, ‘अगर आप आंकड़ों पर गौर करें तो साफ हो जाएगा कि विकेटकीपिंग करते हुए मैं बल्लेबाजी में बेहतर प्रदर्शन करता हूं। मैं नहीं जानता ऐसा क्यों है।’

बेयर्स्टो सीरीज के तीसरे टेस्ट के दौरान विकेटकीपिंग करते हुए चोटिल हो गए थे। इसके बाद जांच में मालूम हुआ कि उनकी उनकी उंगली में फ्रैक्चर है। हालांकि हड्डी टूटने के बाद अपनी जगह से डिस्लोकेट नहीं हुई थी इस वजह से बेयर्स्टो के इस चोट से जल्दी उबरने की संभावना जताई गई थी। उनकी गैरमौजूदगी में जोस बटलर ने विकेटकीपिंग की थी। ऐसे में यदि चौथे टेस्ट में बेयर्स्टो बतौर बल्लेबाज भी खेलते हैं तो भी इंग्लैंड के लिए राहत की बात है।

बेयर्स्टो भारत के खिलाफ मौजूदा सीरीज में इंग्लैंड के सबसे सफल बल्लेबाज हैं। उन्होंने मौजूदा सीरीज के अब तक खेले तीन टेस्ट की 5 पारियों में 41.20 की औसत से 206 रन बनाए हैं। जिसमें दो अर्धशतक शामिल हैं। उनके बाद दूसरे नंबर पर जोस बटलर हैं जिन्होंने 3 टेस्ट की 5 पारियों में 170 रन बनाए हैं। जिसमें नॉटिंघम टेस्ट में बनाया शतक (106) भी  शामिल है।

(भाषा इनपुट के साथ)