भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेला जा रहा है। इंग्लैंड की टीम फिलहाल हार की कगार पर है और भारत को जीत के लिए महज एक विकेट की दरकार है। भारत को इस मैच में जसप्रीत बुमराह की वापसी का भी खूब फायदा मिला। पहले दो टेस्ट में बुमराह चोट के चलते नहीं खेल पाए थे, तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में उन्होंने पांच विकेट झटक डाले।
बुमराह ने जैसे ही दूसरी पारी का अपना पांचवां विकेट लिया, उन्होंने अलग अंदाज में इसका जश्न मनाया। स्टुअर्ट ब्रॉड को आउट करते ही बुमराह ने मुंह पर उंगली रखी और फिर कुछ इशारा किया। मानो वो बताना चाह रहे हों कि मैं अब वापस आ गया हूं। बुमराह ब्रिटेन दौरे की शुरुआत में ही चोटिल हो गए थे। उसके बाद वो इंग्लैंड के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज भी नहीं खेल सके।
पहले दो टेस्ट में भारतीय टीम को जसप्रीत बुमराह की कमी काफी खली। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड का स्कोर 9 विकेट पर 311 रन है, जबकि टीम अभी भारत से 210 रन पीछे है। आदिल राशिद और जेम्स एंडरसन फिलहाल क्रीज पर मौजूद हैं।