एश्लेग बार्टी ने नंबर वन खिलाडी सिमोना हालेप को दी शिकश्त

Share this story



सिमोना हालेप रोमानिया की बहुत उम्दा टेनिस खिलाडी हैं| एवं हाल ही अक्टूबर में रोमानिया ने WTA फाइनल से खुद को बाहर कर लिया था| एश्लेग बार्टी ने आज नंबर वन टेनिस खिलाडी सिमोना हालेप को मात देकर रच डाला इतिहास, एश्लेग बार्टी ने सिमोना को सिडनी अंतर्राष्टीय में 6-4, 6-4 शिकश्त दी|आस्ट्रेलिया की एश्लेग बार्टी ने अपने बहुत ही कम अन्तराल के इस समय में एक बहुत बड़ी जीत हासिल की| एवं इतिहास रचने की ओर अग्रसर हुईं| एश्लेग बार्टी ने आज वुधवार को दुनिया की प्रथम श्रेंणी की सिमोन को सिडनी अंतर्राष्ट्रीय में हरा दिया, जो सिमोना के लिए भी आश्चर्यचकित कर देने वाला पहलु था| इसके साथ ही सिमोना को अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा| इस मैच के दोरान एश्लेग बार्टी ने कुल 26 विनर्स लगाये, एवं सिमोना केवल 9 विनर्स ही लगा पाई| और एश्लेग बार्टी की जीत के साथ मैच सिमट गया|

वैसे सिडनी टूर्नामेंट को वर्ष के प्रथम ग्रैंडस्लेम ऑस्ट्रेलियाई ओपन से पूर्व की तैयारी का टूर्नामेंट कहा जाता है| एवं इस वर्ष के आंकड़े के अनुसार विश्व की उम्दा 8 खिलाडी इस बार इस टूर्नामेंट में अपना प्रदर्शन दिखाएंगी| इसके साथ ही कुछ उम्दा खिलाडी इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले रही हैं जैसे: कैरोलीना वोज्नियाकी और एलिना स्वितोलीना इत्यादि|

सिमोना हालेप के कोच डेरेन ने कुछ व्यक्तिगत कारणों के चलते पिछले वर्ष ही टेनिस से विदा ले ली थी| इन्होने सिमोना को रोलां गैरों में इनका पहला ग्रैंडस्लेम जीतने के लिए काफी मदद की थी| इसके चलते इन्होने वर्ष 2018 के अंत में रैंकिंग भी हासिल की जो बहुत गौरव की बात है| लेकिन हाल ही में हुए मैच ने पासा पलट कर रख दिया, जिसके कारण सिमोना बहुत दुखी हैं| देखा जाता है कि यह जोड़ी 4 साल से चली आ रही थी| एवं डेरेन, सिमोना के पहले लेटन हुइट और आंद्रे अगासी जैसे बहुत उम्दा खिलाडियों को भी कोचिंग दे चुके हैं, जिनका नाम आज शीर्ष खिलाडियों की सूची में देखा जाता है|

वैसे सिमोना 2018 के अंतर्गत ऑस्ट्रेलियाई ओपन की उपविजेता का ख़िताब ले चुकी हैं| इसके साथ ही ऐसी उम्मीद लगायी गयी थी, कि वुधवार का मैच भी शायद सिमोना अपने नाम करेंगी, लेकिन एश्लेग बार्टी ने बहुत उम्दा प्रदर्शन के साथ जीत हासिल की| इस जीत से टेनिस में एक नयी लहर जाग्रत हुई और इतिहास के लिए एक नया नाम मिला- एश्लेग बार्टी|