9 विकेट लेने वाले मोइन मैन ऑफ द मैच ; भारत ने इंग्लैंड से सीरीज गंवाई, चौथे टेस्ट में 60 रन से मिली हार

 

मोइन अली ने 2014 साउथैम्टन टेस्ट में भी भारत के खिलाफ 8 विकेट हासिल किए थे

 40 साल में यह दूसरा मौका है जब भारत ने एक सीरीज के दो मैच 100 रन से भी कम अंतर (31 और 60 रन) से गंवाए

– 1977-78 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टेस्ट 16 और 47 रन के अंतर से गंवाए थे

 

साउथैम्पटन. भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथा टेस्ट 60 रन से गंवा दिया। दूसरी पारी में 246 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया 184 रन पर पवेलियन लौट गई। इसी के साथ इंग्लैंड ने सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल की। भारत पिछले 12 साल से इंग्लैंड में सीरीज जीत नहीं पाया है। इस दौरान उसने तीन टेस्ट सीरीज गंवाई हैं। टीम इंडिया ने आखिरी बार इंग्लैंड में 2007 में 1-0 से सीरीज जीती थी।

इस टेस्ट में भारत की दूसरी पारी में विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 58 रन बनाए। अजिंक्य रहाणे ने 51 रन का योगदान दिया। इंग्लैंड के लिए मैच में 9 विकेट लेकर मोइन अली सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्हें दोनों पारियों में  9 विकेट लेने के साथ कुल 49 रन बनाए। पहली पारी में 5 और दूसरी पारी में 4 खिलाड़ियों को आउट किया। दूसरी पारी में जेम्स एंडरसन और बेन स्टोक्स ने भी 2-2 विकेट लिए। एक समय 122 रन पर 3 विकेट गंवाकर जीत की तरफ बढ़ती दिख रही टीम इंडिया ने अपने आखिरी 7 विकेट 19 ओवर में 61 रन बनाकर गंवा दिए।

 

2018 में 250 से नीचे का लक्ष्य हासिल करने से 3 बार चूका भारत: टेस्ट इतिहास में ये सिर्फ 10वां मौका है जब भारत 250 रन से कम के लक्ष्य को नहीं पा सका। हालांकि, कोहली की कप्तानी में यह चौथा और 2018 में ये तीसरा मौका है जब भारत 250 से कम लक्ष्य हासिल नहीं कर सका।

 

लक्ष्यबनामस्थानसाल
176श्रीलंकागाॅल2015
194इंग्लैंडबर्मिंघम2018
208साउथ अफ्रीकाकेपटाउन2018
245इंग्लैंडसाउथैम्पटन2018