भारत और ऑस्ट्रेलिया सीरीज में अजहर का विराट पर विश्वास- विराट 100 इंटरनेशनल सेंचुरी लगा सकते हैं

Share this story



भारत और ऑस्ट्रेलिया सीरीज में मोहोम्मद अजरुद्दीन का विराट कोहली पर एक अलग प्रकार का विश्वास देखने को मिला एवं इसी के चलते अजरुद्दीन के न कहा- विराट भारतीय क्रिकेट टीम के वो खिलाडी हैं, जिनके लिए 100 सेंचुरी लगाना कोई बड़ी बात नहीं है| और अगर ये इसी प्रकार खेलते रहे और क्रिकेट के लिए फिट रहे तो मुझे पूरा विश्वास है, कि ये 100 इंटरनेशनल सेंचुरी अवश्य लगायेंगे| विराट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड वनडे में जो ३९वां शतक लगाया वो तारीफ के काबिल था|आज तक के इतिहास में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के अलावा कोई अन्य खिलाडी 100 इंटरनेशनल सेंचुरी नहीं लगा पाया| लेकिन मोहोम्मद अजरुद्दीन ने कहा कि अभी के भारतीय क्रिकेट के कप्तान विराट कोहली को देखकर लगता है, कि अगर ये ऐसे ही फिट रहे तो 100 इंटरनेशनल सेंचुरी लगा सकते हैं|

अजरुद्दीन के अनुसार अगर विराट कोहली की कंसिस्टेंसी देखी जाये तो ये अन्य क्रिकेटर की तुलना में कई गुना आगे हैं| इनका खेलने का तरीका, अनुमान लगाने का तरीका इनको अन्य क्रिकेटर से अलग बनाता है| ऐसा भीमाना गया है, कि विराट जब सेंचुरी लगाते हैं, तब भारत मैच जरुर जीतता है| इनके साथ ही अजरुद्दीन ने भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी एवं दिनेश कार्तिक के खेल की भी बहुत तारीफ की|

अजरुद्दीन ने ऐसा भी कहा कि, भारत के क्रिकेट की अब तो बात ही कुछ और है| यहाँ तीन बल्लेबाज आकर गजब की पारी खेलते हैं एवं सारे रन बटोर के ले जाते हैं, और भारत जीत जाता है| पिछले मैच में कुछ कमियों के कारण, हमने तीन विकेट जल्दी ही खो दिए थे| एवं रोहित शर्मा के सेंचुरी लगाने के बाद भी हमारे हाथ से वो मैच निकल गया, इसको हमारा दुर्भाग्य भी कहा जा सकता है| हालाँकि महेंद्र सिंह धोनी आखिरी में थोडा थके हुए नज़र आये, लेकिन विकेट से हटे नहीं| एवं दिनेश कार्तिक ने बहुत ही उम्दा बल्लेबाजी की|

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया एवं 50 ओवर में 9 विकेट और 298 रन के साथ मैच सिमट गया| एवं मार्श ने 131 रनों की बेहतरीन पारी खेली| एवं जबाब में भारत ने 4 गेंद के साथ मैच अपने नाम कर लिया| विराट कोहली ने 104 की अचूक पारी खेली| अब सीरीज का फाइनल एवं आखिरी वनडे मैच 18 जनवरी को मेलबर्न में खेला जायेगा| अब इस मैच से भी सबकी बहुत उम्मीदें हैं|