साउथेम्प्टन एफसी ने दिखाया मैनेजर, मार्क ह्यूजेस को बाहर का रास्ता

Share this story



साउथेम्प्टन एफसी के साथ आठ महीने तक काम करने के बाद, टीम के लगातार खराब प्रदर्शन की वजह से साउथेम्प्टन एफसी को दिखाना पड़ा मार्क ह्यूजेस को बाहर का रास्ता.. मार्क के निर्देशक में साउथेम्प्टन एफसी ने कुल बाइस मुकाबले खेले जिनमे से टीम को उन्नीस में मुंह की खानी पड़ी। लगातार खराब प्रदर्शन की बदौलत ही साउथेम्प्टन एफसी अभी प्रीमियर लीग में, मेनचेस्टर यूनाइटेड के खिलाफ मुकाबले को ड्रॉ करने के बाद भी साउथेम्प्टन एफसी प्रीमियर लीग में अट्ठारहवे स्थान पर है और लगता है की क्लब की परेशानियां अभी आसानी ख़तम नहीं होने वाली है। दो साल मे चार मैनेजर बदल, साउथेम्प्टन एफसी अभी भी पूरी तरह से स्थिर नहीं हो पाई है। फिलहाल टीम की कमान संभालने की जिम्मेदारी बुधवार तक केल्विन डेविस को सौंपी गई है जो बुधवार को ही होने वाले मुकाबले साउथेम्प्टन एफसी बनाम टोटेनहम के दौरान टीम की देखभाल करेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक, केल्विन डेविस ही मैच से पहले टीम अभ्यास मैदान पर प्रेस कॉन्फ्रेंस भी कर सकते है। इस सीज़न साउथेम्प्टन एफसी मे मार्क ह्यूजेस की जीत प्रतिशत कुल 13.6% रही। न केवल मैनेजमेंट, खिलाड़ियों समेत क्लब के फेंस भी क्लब की परफॉर्मेंस से काफी ना खुश हैं।
हालांकि क्लब ने ये भी साफ कर दिया है कि, क्लब को आगे ले जाने के लिए नए मैनेजर की तलाश जारी है।
सूत्रो के मुताबिक ये भी पता चला है कि, डेविड मोइस प्रीमियर लीग में साउथेम्प्टन एफसी के मैनेजर के तौर पर ही अपनी वापसी कर सकते है, डेविड जो वेस्ट हेम को अलविदा कहने के बाद से ही बिना किसी क्लब के हैं, लेकिन यह भी सच है कि अभी साउथेम्प्टन एफसी के बीच कोई बात नहीं हुई है।
सूत्रो की माने तो डेविड मोइस के साथ साथ पूर्व लीसेस्टर मैनेजर निगेल पियर्सन भी साउथेम्प्टन एफसी के साथ काम करने के लिए इच्छुक हो सकते है। निगेल पियर्सन साउथेम्प्टन एफसी का नेतृत्व 2008 में भी एक बार कर चुके है, तो हो सकता है कि साउथेम्प्टन एफसी खुद ही उन्हे मैनेजर का खाली स्थान ऑफर कर उन्हे वापस लाना चाहे, यदि ऐसा हुआ तो वाकई मे ये निर्णय साउथेम्प्टन एफसी का काफी महत्वपूर्ण और चौकाने वाला हो सकता है, सभी साउथेम्प्टन एफसी फेंस काफी उत्सुकता के साथ इंतज़ार में है कौन होगा उनका नया मैनेजर?