फाबिनहो बोले, ‘ मैं लिवरपूल में खुश हूँ ‘

Share this story



फाबिनहो, ब्राज़ील के मिडफील्डर एनफील्ड में जिन्होंने अपने कैरियर की धीमी शुरुआत करी थी। फाबिनहो लिवरपूल के लिए प्रीमियर लीग के पहले आठ मुकाबलों में भी अपने लिए जगह नहीं बना पाए थे जिसके बारे मे जर्गेन क्लोप लिवरपूल प्रबंधक कहा था कि फाबिनहो को अभी कंडिशन्स अपनाने में अभी थोड़ा और समय लगेगा।
इस सब के बाद भी पच्चीस वर्षीय फाबिनहो ने कहा, मैं लिवरपूल मे अपनी भूमिका से खुश हूं।
अभी कुछ समय पहले ही मीडिया मे था कि फाबिनहो जनवरी तक पेरिस सेंट गेर्मैन के साथ वापसी कर सकते है जिसे फाबिनहो ने यह कह कर खारिज कर दिया है कि, “मुझे बताया गया है कि न्यूज में काफी कुछ चल रहा है मेरे बारे में पर मेने कभी कुछ नहीं कहा की मैं लिवरपूल को छोड़ कर जाना चाहता हूं”। उन्होने कहा, “ मैं जानता था कि मुझे थोड़ा इंतज़ार करना पड़ेगा और अभी मैं इत्मिनान से वही कर रहा हूं और मे जानता हूँ, मेरा मौका जरूर आएगा मेरे लिवरपूल को छोड़ कर चले जाने के पीछे कोई वजह नहीं है और मैं अभी कहीं नहीं जा रहा हूँ”।
फाबिनहो को लिवरपूल की शुरुआती लाइन-अप में जगह बनाने के लिए ही जेम्स मिल्नर, जॉर्डन हेंडरसन, नेबी केटा और जॉर्जिनियो विजनाल्डम से भी तगड़ा मुकाबला मिल गया है क्यूंकि ये सब भी फाबिनहो के साथ सेंट्रल मिड-फील्ड में अपने लिए जगह बनाने की लगातार कोशिश कर रहे है। हालांकि फाबिनहो के प्रशंसकों के लिए राहत की बात है कि फाबिनहो पिछले कुछ हफ्तों से ये मुकाबला अपने साथियों से जीतने लगे हैं। लिवरपूल के लिए पिछले छह मुकाबलों मैं लगातार अपने लिए जगह बनाते हुए फाबिनहो टीम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बनते जा रहे है।
फाबिनहो ने यह भी बताया कि, “ जर्गेन क्लोप ने उन्हे ज्यादा दबाव महसूस नहीं होने दिया और मुझे बहुत सी बाते समझाने की जरूरत नहीं समझी लेकिन मेने भी अपना पूरा ध्यान अपने काम और ट्रेनिंग में लगाए रखा और अपना मनोबल गिरने नहीं दिया”। साथ ही फाबिनहो बोले कि, “मेने काम करने की कोशिश करी क्यूंकि मैं जानता था मुझे मौका मिलेगा और अब मे बस अपने खेले गए मुकाबलों का अंक बढ़ाना चाहता हूँ”। “पिछले कुछ मुकाबलों में मुझे लगता है मेने अच्छा किया लेकिन मुझे और भी बेहतर तरीके से तय्यार रहने की जरूरत है।