इस तरह की हार : भारतीय टीम को लगभग चार साल बाद झेलनी पड़ी

लंदनः विश्व की नंबर एक टीम का रूतबा लेकर इंग्लैंड दौरे में उतरी भारतीय टीम को दूसरे टेस्ट में चार दिन के अंदर पारी और 159 रन से हार का सामना करना पड़ा जो लगभग चार साल बाद उसकी पहली पारी की हार है। भारत ने 2014 के इंग्लैंड दौरे में अगस्त महीने में मैनचेस्टर टेस्ट में पारी और 54 रन से और उसके बाद ओवल टेस्ट में पारी और 244 रन से हार झेली थी। ओवल टेस्ट की हार भारत की आखिरी पारी की हार थी।

भारत को सबसे बड़ी हार 1958 में वेस्टइंडीज से मिली
लाॅर्ड्स मैदान में दूसरे टेस्ट में पहला दिन बारिश से धुल जाने के बावजूद इंग्लैंड ने तीन दिन के अंदर भारत को पारी से शिकस्त दे दी। टीम इंडिया की पारी और 159 रन की हार उसकी 11वीं सबसे बड़ी हार है। यह 30वां मौका है जब भारत ने कोई टेस्ट पारी से गंवाया है। इन 30 अवसरों में इंग्लैंड ने भारत को 11 बार पारी से हराया है। भारत की सबसे बड़ी हार दिसंबर 1958 में वेस्टइंडीज के खिलाफ कोलकाता में थी जब वह पारी और 336 रन से हार गया था।

भारत ने इस साल के शुरू में दक्षिण अफ्रीका से तीन मैचों की सीरीका 1-2 से गंवायी थी लेकिन उससे पहले भारत ने नौ सीरीज लगातार जीती थीं जिसमें अपनी घरेलू जमीन पर इंग्लैंड के खिलाफ 2016-17 में पांच मैचों की सीरीज में 4-0 की जीत शामिल थी।